दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले रहे मैच के दौरान विश्व कप में अपना लगातार दूसरा शतक बना दिया है। उन्होंने ये शतक 90 गेंदों मे बनाया। इसी के साथ वह विश्व कप में लगातार शतक लगाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए। पिछले मैच मे भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया था। एबी डिविलियर्स ने इसे 2011 वर्ल्ड कप में हासिल किया था। डी कॉक, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वो इस समय श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज संगाकारा की याद दिला रहे हैं। जिनके नाम विश्व कप में लगातार सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है। सांगा ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए 2015 विश्व कप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ लगातार चार शतक लगाए थे। वो उनका भी आखिरी वर्ल्डकप था।
अपने 19वें वनडे शतक के साथ, डी कॉक सर्वाधिक वनडे शतकों के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और श्रीलंका के महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने कुछ बदलाव किए हैं, मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया गया है और उनकी जगह कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी को लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्ज़ी की जगह तबरेज़ शम्सी को शामिल किया गया है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 263/3 है। बल्लेबाज एडन मार्करम 56 रनों पर नाबाद है।