इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में ओवरलोड ट्रक कार पर पलट गया। जानकारी के मुताबिक़ कार में 3 बच्चों सहित 7 परिजन सवार थे। घटना देवास और इंदौर के बीच की है। सभी घायलों को उपचार के लिए इंदौर लाया गया। हादसे के वक्त ही 1 परिजन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, ट्रक मुर्गी दाना की बोरियों से भरा हुआ था।
कैसे हुआ यह हादसा?
रविवार शाम कपेल चौकी के पास जो ट्रक कार पर पलटा, वो ओवरलोडेड था। ओवरलोडेड ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से कार में सवार सभी लोग उसमें दब गए। इसमें एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह वेगनार कार देवास के हार्डवेयर व्यापारी की बताई जा रही है, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और उनके छोटे बच्चे मौजूद थे। सभी पेरेंट्स मीटिंग में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।
परिवार की एक महिला की मौके पर मौत
पुलिस के मुताबिक वेगनार कार में हार्डवेयर व्यापारी सुमित जायसवाल, उनकी पत्नी पूर्णिमा, उनका बेटा व बेटी, मां सविता, भाभी अंजू, भाई अनिल जायसवाल और भतीजी मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना में परिवार के सभी सदस्य ट्रक के एक हिस्से और बोरियों के अचानक ऊपर गिरने से दब गए। इस दौरान कार के अंदर बैठी कारोबारी की भाभी अंजू गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें बाहर निकालने के दौरान उनकी मौत हो गई।