इंदौर शहर में लगातार बढ़ते जा रहे ई-रिक्शा ओर बिगड़ते ट्रैफिक को सुधारने के लिए इंदौर कलेक्ट्रेट ने ट्रैफिक विभाग के कार्यालय में कई अधिकारियों के साथ बैठक करी। इसमें उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई रणनीति तैयार की है। RTO की तरफ से शहर में ई-रिक्शा के लिए 23 नए रूट तय किए गए है। अब ई-रिक्शा सिर्फ तय किए गए रूट पर ही दौड़ेगी। इंदौर कलेक्टर ने बताया कि रूट प्लान के साथ-साथ कलर कोडिंग भी की जा रही है, ताकि कोई अन्य रूट का रिक्शा किसी अन्य रूट पर दिखाई दे तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
ये अधिकारी मौजूद थे मीटिंग में
इस मीटिंग में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवाणी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, इंदौर नगर निगम निगमायुक्त हर्षिका सिंह, डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये रुट किये गए है तय
इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर तेजाजी नगर चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड से ग्रीन पार्क कॉलोनी, राऊ गोल चौराहा से देवास नाका, मृगनयनी से देवास नाका, गिटार तिराहा से खजराना, पलासिया चौराहा से कनाडिया रोड, अरविंदो हॉस्पिटल से सीटा डेल मॉल, बापट चौराहा से देवास नाका, एयरपोर्ट से अरविंदो हॉस्पिटल, मरीमाता चौराहा से सरवटे बस स्टैंड, संजय सेतु से चोइथराम मंडी चौराहा, रेलवे स्टेशन सियागंज की ओर पटेल प्रतिमा से बिचोली हप्सी, संजय सेतु से राज मोहल्ला रुट तय किया गया है। इसके अलावा बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री वन-वे, रेलवे स्टेशन से मूसाखेड़ी चौराहा, मधु मिलन चौराहा से भंवरकुआ चौराहा, महूनाका से कैट रोड़, महू नाका से राजेंद्र नगर, नवलखा बस स्टैंड से देवगुराडिया, महूनाका से अंतिम चौराहा, पार्क रोड से देवासनाका, परदेशीपुरा से स्कीम नंबर 140, मालवा मिल चौराहा से स्टार चौराहा, चंदन नगर चौराहा से प्लेटफार्म नंबर 6 रूट शामिल है।
70 हजार से ज्यादा लोग करते है ई-रिक्शा में सफर
शहर में ई-रिक्शा की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुकी है। ट्रैफिक विभाग के अनुसार दिनभर में 70 हजार से ज्यादा यात्री ई-रिक्शा में सफर करते है। कई तो पुराने ई-रिक्शा बगैर फिटनेस के दौड़ रहे है। हालांकि देखा जाए तो शहर में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं ई-रिक्शा चलाती नजर आती है।