श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक सिलेंडर IED बरामद किया गया है। जिसके मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि बम निरोधक दस्ते ने समय रहते ही उसे निष्क्रिय कर दिया। जिसे सुरक्षाबलों ने IED को डिफ्यूज कर एक आतंकी हमले की साजिश पर पानी फेर दिया।
आतंकी घटना को होने से रोक दिया
चिनार कॉर्प्स के जवानों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बरामद कर और लवायपुरा में ही इसे नष्ट कर बड़ी आतंकी घटना को होने से रोक दिया है। इन दिनों आंतकियों ने सेना को निशाना बनाने के लिए लगाकर हमला करना और हाइवे एंव सकड़ों पर IED लगाना शुरू कर दिया हैं।
रास्ते से गुजरती है सैंकड़ों गाड़ियां
यदि इस IED पर हमारे सैनिकों की नजर नहीं जाती तो इससे आंतकियों को बहुत बड़ी सफलता हासिल हो जाती। क्योंकि इस सड़क से सुबह सेना और अर्धसैनिक बलों के वाहनों के अलावा दिनभर सैंकड़ो नागरिक भी यहां गुजरते हैं। सुबह सड़क की जांच कर रही सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी ने इसका पता लगाया।रोड ओपनिंग पार्टी ने उसी समय पास कि पुलिस चौकी को इस बात कि जानकारी दी जिसके बाद से दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। इसके साथ सेना और पुलिस के बम निरोधक दस्ते भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने IED को अपने कब्जे में लेकर निष्क्रिय कर दिया।
श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर दो घंटे बंद रहा आना-जाना
IED सिलेंडर मिलने से श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग दो घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई थी । अलबत्ता पुलिस ने IED मिलने पर कहा कि वह एक संदिग्ध वस्तु थी। मिली जानकारी के अनुसार, यह IED आतंकियों ने श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर लावेपोरा के पास लगाया था।