Netflix एक बार फिर अपने Plan की कीमतें बढ़ा रहा है। अपनी तीसरी तिमाही की आय रिपोर्ट शेयर करते हुए, स्ट्रीमिंग दिग्गज ने बड़ी घोषणा कर दी है। कंपनी ने अब Basic plan की कीमत 831.91 से बढ़ाकर 998.46 प्रति माह और अपने Premium plan की कीमत 1,664.65 से बढ़ाकर 1,914.34 प्रति माह कर दी है। हालांकि भारतीय यूजर्स पर अभी इस बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा। वहीं कंपनी ने Netflix के (582.05) Ad Supported Plan और (1,289.83) Standard Tier Plan की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं किया है।
इन देशों में महंगे हुए Plans
बता दें कि Netflix ने America, Britain और France में अपने Plans की कीमतों में बढ़ोतरी की है। UK और France में Basic और Premium plan की कीमतें भी कंपनी ने बढ़ा दी है, जबकि Ad Supported Plan और Regular plan में कोई चेंज नहीं हुआ है। UK में, Basic और Premium Plan की कीमत 806.61 और 1,816.13 होगी, जबकि France में ग्राहकों को Basic plan के लिए 1109.47 और Premium plan के लिए 2018.04 चुकाने होंगे।
आखिरी बार 2022 में बढ़ाई थी कीमतें
Netflix का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी से उसे अपनी कंटेंट लाइब्रेरी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप करने, टीवी शो, फिल्मों और गेम में अधिक निवेश करने में काफी मदद मिलेगी। विशेष रूप से, Netflix ने आखिरी बार जनवरी 2022 में अपनी कीमतें बढ़ाई थीं।
क्या भारत में भी महंगे होंगे Plans?
हालांकि, Netflix भारत में अभी अपने Plan को सस्ता रखने की पूरी कोशिश कर रहा है, क्योंकि कंपनी अभी भी भारत में अपने यूजर्स को बढ़ाने पर काम कर रही है। वहीं अगर ऐसे समय में कंपनी अपने Plans में बढ़ोतरी करती है तो यूजर्स के ड्राप होने का खतरा काफी बढ़ जाएगा। इसी कारण कंपनी ने इतने बड़े मार्केट को अपनी Price increase strategy से बाहर रखा है।