Champions Trophy के दूसरे semi-final में New Zealand ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से शिकस्त देकर final में जगह बना ली हैं। जहां New Zealand तीसरी बार इस tournament के final में पहुंचा हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका फिर से knockout मैच में choke कर गई। मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था।
Rachin और Kane की शानदार बल्लेबाज़ी
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। Will Young (21) और Rachin Ravindra (108) ने 48 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। Will के आऊट होने के बाद Kane Williamson क्रीज पर आए और उसके बाद Kane और Rachin ने शानदार तरीके से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 164 रन जोड़ डाले। बाद में Daryl Mitchell (49) और Glenn Phillips (49*) ने भी कुछ तगड़े शॉट्स दिखाकर न्यूज़ीलैंड का स्कोर 362 तक पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका की महंगी गेंदबाज़ी
इस अहम मुकाबले में लगभग हर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ महंगा साबित हुआ। Lungi Ngidi ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए। Kagiso Rabada को 2 और Wiaan Mulder को एक सफलता मिली।
Bavuma-Dussen की अच्छी पारियां, Miller का आख़िरी गेंद तक संघर्ष
363 के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने तेज़ खेलने की कोशिश की। Ryan Rickelton ने 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए। बाद में Temba Bavuma (56) और Rassie van der Dussen (69) ने 105 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। एक वक्त पर मैच उनकी झोली में जाता हुआ दिखाई दे रहा था, मगर कप्तान Mitchell Santner ने इन दोनों को आउट कर मैच में रोमांच बढ़ा दिया। Aiden Markram (31) ने कुछ अच्छे हिट्स लगाए। हालांकि यहां एक बल्लेबाज़ की तारीफ ज़रूर होनी चाहिए और वो हैं David Miller (100*) जिन्होंने एक छोर पर टिककर ताबड़तोड़ खेलते हुए अंतिम गेंद तक मैच को ले गए। Miller अक्सर knockout मैचों में अपनी टीम के लिए अहम साबित होते हैं। इनके अलावा कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका और टीम 312 पर ही रुक गई।
Santner ने 3 विकेट लेकर मैच को पलटा
कीवी कप्तान Santner को 3, वहीं Glenn Phillips और Matt Henry को 2-2 विकेट मिले। Michael Bracewell एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
दोनों के बीच आखिरी जंग
भारत और New Zealand के बीच final 9 मार्च को खेला जाना हैं। जहां 2021 के WTC के final में हमें उनसे हार मिली थी, वहीं 2023 semi-final WC में हमने उन्हें हार का स्वाद चखाया था। भारतीय fans को उम्मीद हैं कि भारत इस बार Trophy अपने नाम करेगा।