प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की पहली RAPIDX ट्रेन ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखा दि है। उत्तर प्रदेश के Ghaziabad से RAPIDX ट्रेन corridor के पहले चरण का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। पहले चरण के उद्घाटन बाद इस ट्रेन को 21 अक्टूबर यानी कल से आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। इस ट्रेन को Sahibabad, से Duhai तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर शुरू किया गया है। जहां से यह ट्रेन सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक आखिरी ट्रेन चलेगी।
क्या क्या है ट्रेन में सुविधा
इस ट्रेन में 6 डिब्बे है जिसमे लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते है। इसे लोगों के लिए सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए ergonomic रूप से design किया गया है। जिसमे 2×2 transverse seat बनाई गई है। यात्री के luggage के लिए luggage rack बनाई गई है, CCTV cameras, laptop/mobile चार्ज करने के की सुविधा ,साथ ही dynamic route map, जैसी कई सुविधाएं दी गई है।
कितना होगा इस ट्रेन का किराया
Delhi-Ghaziabad-Meerut RAPIDX ट्रेन ‘नमो भारत’ का पहला चरण 17 किलोमीटर लंबा है। यानी अभी यात्री Ghaziabad के Sahibabad, से Duhai dipo station तक ही यात्रा कर सकेंगे। जिसमे Sahibabad, से Duhai dipo station तक का ट्रेन किराया 50 रुपए रखा गया है। वहीं, standard किराया 100 रुपए रखा गया।
इन पाँच रूट पर चलेगी RAPIDX ट्रेन
यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। पहले चरण में इस route पर सिर्फ पांच station ही होंगे, जिनमें Sahibabad, Ghaziabad, Guldhar, Duhai और Duhai dipo station शामिल हैं। जहा हर 15 मिनिट में यात्रियों को ट्रेन मिलेगी। हालांकि इस समय को और कम किया जा सकता है यानि यह ट्रेन हर 5-5 मिनिट में भी मिल सकती है।
साल 2025 तक पुरा किया जाएगा यह project
इस project को 2025 तक पुरा खत्म करने की उम्मीद है। इस ट्रेन का दूसरा फेज march 2024 तक पूरा हो जाएगा,दूसरे चरण मे इसे Sahibabad, से Meerut के बीच शुरू हो जाएगा और तीसरा और आखिरी चरण Meerut के Modipuram से Delhi के Saraikale Khan तक होगा। 82 किलोमीटर लंबे इस project को june 2025 तक पुरा करने की उम्मीद की गई है।