ऋषिकेश। रुदप्रयाग के गौरी कुंड में मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। पहाड़ के दुकानों पर गिरने से कई लोग दब गए हैं। हालत इतनी खराब है कि राहत-बचाव का काम मुश्किल है। तेरह लोगों के लापता होने की खबर है। मलबे में कितने लोग दबे हैं, यह कहा नहीं जा सकता है। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरी कुंड में देर रात भारी बारिश हुई। बादल फट पड़े। इस वक्त लोग सो रहे थे। मलबा गिरने से वे दब गए। दो दुकानें दब गईं। गौरी कुंड के सेक्टर अफसर ने बताया कि तेरह लोग लापता हैं।
ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी !
राहत-बचाव काम शुरू कर दिया गया है। अब भी भारी बारिश हो रही है। ऑरेंज और यलो-अलर्ट जारी किया था मौसम विभाग ने उत्तराखंड में छह अगस्त तक भारी बारिश और बादल फटने का अलर्ट जारी किया था। बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। तीनों जिलों में स्कूल और आंगनवाडिय़ां बंद कर दी गई हैं। देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के लिए भी यलो-अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन में भी भारी बारिश और पहाड़ों का मलबा गिरने से नुकसान की खबर है। नोएडा, दिल्ली में अंधेरा, बारिश शुरू नोएडा, दिल्ली समेत आसपास के शहरों में दिन में अंधेरा छा गया है। रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। बारिश तेज होने का ऐलान मौसम विभाग ने किया है। नोएडा में जोरदार बारिश के आसार हैं। आज दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है, जो छह अगस्त तक जारी रह सकती है।
अमरकंटक से डिंडौरी तक नर्मदा ने मचाई तबाही
मध्यप्रदेश में नर्मदा अपने उद्गम अमरकंटक से लेकर डिंडौरी, नर्मदापुरम में बेकाबू है। भारी तबाही से लोग हलाकान हैं। नर्मदा किनारे के दर्जन भर शहरों में दो से छह इंच बारिश दर्ज हुई है। शहडोल, डिंडौरी, अमरकंटक, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम, दमोह, चित्रकूट में मूसलधार बारिश हो रही है। उमरिया में बांध से पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों के गांव खतरे में आ गए हैं। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। रीवा के पास डेढ़ सौ लोग फंस गए थे, जिन्हें राहत-बचाव दल ने बचा लिया। नरसिंहपुर, बालाघाट, पचमढ़ी, सीधी, मंडला, सिवनी में दो से छह इंच तक बारिश दर्ज की गई है। इंदौर में अब तक 24 इंच इंदौर में रात भर से हलकी बारिश हो रही है। अब तक 24 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है। उज्जैन, धार, देवास, शाजापुर में भी बारिश हो रही है। पूर्वी मध्यप्रदेश में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।