Singapore की एक अदालत ने भारतीय नागरिक चिन्नैया को एक University की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में 5 साल बाद 16 साल की सजा व इसके साथ ही कोर्ट ने 12 कोड़े मारने की भी सजा सुनाई गई है। साथ ही अदालत ने चोरी और अपहरण के आरोपों को भी ध्यान में रखकर सजा सुनाई। बताया गया है आरोपी एक सफाईकर्मी है।आरोपी ने छात्रा का तब पीछा किया था, जब वह देर रात को बस stop की ओर जा रही थी।और फिर उस पर वार कर उसे एक जंगल की ओर ले गया।और इस पूरी घटना को अंजाम दिया।हालंकी आरोपी को पुलिस द्वारा दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।
चेहरे पर चोट की वहज से छात्रा को पहचान पाना मुश्किल
चेहरे पर चोट लगने और अन्य चोटों के कारण छात्रा इतनी बुरी तरह घायल हो गई थी कि छात्रा के परिवार वाले जब उससे मिलने अस्पताल पहुचे तो उन्होंने भी पहचान ने से इनकार कर दिया था।
4 मई, 2019 को दुष्कर्म हुआ था
छात्रा के साथ यह वारदात 4 मई, 2019 को हुई। जिसके दूसरे दिन ही आरोपी चिन्नैया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था,लेकिन अदालत को बताया गया कि मामले को सामने आने में चार साल इसलिए लग गए क्योंकि आरोपी चिन्नैया की मानसिक स्थिति की जांच के दौरान उसका इलाज किया जा रहा था।
5 मई 2019 को गिरफ्तार हुआ था आरोपी
आपको बता दे क आरोपी चिन्नैया को सिंगापूर पुलिस ने 5 मई, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले अभियोजन पक्ष ने आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की थी। D.P.P यवोन पून ने यह भी कहा कि हमला अचानक नहीं हुआ था। पहले से साजिश की गई थी।