तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में देशी अवैध शराब पीने से 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से 33 लोगों की मौत हो गई है और 60 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने चिंता जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एम. एस. प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की है।
शराब में था ‘मेथेनॉल’
सरकार ने कहा कि, इस सिलसिले में 49 वर्षीय के. कन्नुकुट्टी अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से करीब 200 लीटर अवैध शराब ज़ब्त की गई है। अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें ‘मेथेनॉल’ मिला था। स्टालिन ने प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों ई वी वेलु और म. सुब्रमण्यम को कल्लाकुरिची भेजा था। एम. एस. प्रशांत और रजत चतुर्वेदी को कल्लाकुरिची जिले के नए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
CB-CID को सौंपी गई जांच
तमिलनाडु सरकार ने इस मामले की जांच CB-CID से कराए जाने के आदेश दिए हैं। कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा SP समय सिंह मीना को सस्पेंड कर दिया गया है। कल्लाकुरिची मध्य निषेध शाखा के अधिकारियों सहित 9 अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। राजथ चतुर्वेदी को यहां का पुलिस अधीक्षक बनाया गया हैं।
मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए का एलान
सीएम एमके स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए और इलाज करा रहे लोगों को 50 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया है। मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी गोकुलदास सहित एक सदस्यीय आयोग की घोषणा की गई, रिपोर्ट 3 महीने के भीतर सौंपी जाएगी। वहीं तमिलनाडु के अन्नाद्रमुक के अधिवक्ताओं ने मद्रास हाई कोर्ट से कल्लाकुरिची अवैध शराब त्रासदी मामले पर एक तत्काल याचिका पर सुनवाई करने का अनुरोध किया। मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डी कृष्णकुमार और के कुमारेश बाबू की खंडपीठ कल, 21 जून को इस पर मामले पर सुनवाई करेगी।