हाल ही में जब ये ख़बर सामने आई कि लगातर सफलता की सीढियाँ चढ़ रहे ऐक्टर विक्रांत मैसी ऐक्टिंग से ब्रेक लेने का इरादा कर लिया है तो अन्य ऐक्टर्स सहित जिसने भी ये खबर सुनी वो हैरान और मायूस था। तुरंत ही उन सभी ऐक्टर्स के नाम की भी चर्चा होने लगी जिन्होंने सफल करियर के बावजूद फिल्मी करियर को बीच मे छोड़ दिया था। विनोद खन्ना, कुमार गौरव, इमरान खान अमृता राव, असीन, जेनेलिया और जा़यरा वसीम सहित कई नामों की चर्चा हुई लेकिन सबने एक नाम को मिस कर दिया। ये नाम था ‘राम लखन’, ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, और ‘आंदोलन’ जैसी बड़ी हिट फिल्मों में अभिनय कर चूंकि मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का। 90 के दशक में लगातार शानदार फ़िल्मों की वजह से उनका नाम हिन्दी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया था। उन पर फ़िल्माया गया ‘मुझको राणाजी माफ करना… गलती म्हारे से हो गई’ फिल्म ‘करण अर्जुन’ का ये गीत आज भी छोटे शहरों के DJ और दर्शकों मे लोकप्रिय है।
वे तीनों बड़े खान यानी सलमान, शाहरुख और आमिर सहित दिग्गज राजकुमार, नाना पाटेकर, गोविंदा और अक्षय सहित उस समय के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ फ़िल्में कर चुकीं है। परवान छड़ रही ममता को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टरों की कमी नहीं थी। लेकिन जब ममता मशहूर हो गईं तो खुद ही फिल्में छांटने लगीं। एक वक्त ऐसा आया कि उन्हें ‘रिजेक्शन क्वीन’ कहा जाने लगा।
साल 1993 था जब ममता कुलकर्णी युवा धड़कनों पर राज करने लगीं थी। उस समय स्टारडस्ट मैगजीन के लिए ममता ने जो फोटोशूट करवाया, उससे वे देश भर मे चर्चा का विषय बन गई थी। ममता की वह कवर वाली टॉपलेस तस्वीर उस वक्त के लिहाज से काफी बोल्ड थी। इस तस्वीर ने सनसनी मचा दी। नतीजा यह हुआ कि 20 रुपये की मैगजीन 100-100 रुपये और ब्लैक में बिकने लगी।
फिर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से उनकी नजदीकियों के किस्से भी सामने आने लगे। कहा जाता है कि 1980-90 के दशक में छोटा राजन का बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसा खौफ था कि उसके इशारे पर फिल्मों में हीरो-हिरोइनों को रोल मिलता था और छीन भी लिया जाता था। 1998 में आई फिल्म ‘चाइना गेट’ को लेकर एक किस्सा आम है। कहा जाता है कि फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी आधी फिल्म में ही ममता से नाराज हो गए थे। उन्हें लगता था कि ममता कुलकर्णी अपने व्यवहार में पर्याप्त मैच्योर नहीं है। खबरों के मुताबिक, संतोषी ने ममता को बीच फिल्म से ही हटा दिया था। जब यह बात छोटा राजन को पता चली तो उसने राजकुमार संतोषी को ममता को तुरंत वापस लेने का फरमान सुना दिया। आखिर संतोषी की हिम्मत कहां थी कि वो छोटा राजन को ना कह सकें। ममता कुलकर्णी दोबारा अपनी भूमिका में आ गईं और उन्होंने फिल्म पूरी की। ममता कुलकर्णी और छोटा राजन के प्रेम प्रसंग के बहुत ज्यादा किस्से तो सार्वजनिक नहीं हुए।
लेकिन फिर ममता अचानक ही इंडस्ट्री छोड़ विदेश चली गईं। अब 25 साल बाद ममता भारत लौट आई हैं और एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों और विवादों के बारे में खुलकर बात की है।
कामयाबी का शिखर चढ़ रहीं ममता जब गायब हुईं तो उसके कुछ ही समय बाद उनका नाम कई विवादों से जुड़ गया, जिसमें सबसे बड़ा विवाद था ड्रग डीलर विकी गोस्वामी के साथ उनके रिश्ते को लेकर। विकी को 1997 में ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। मीडिया में एक समय यह खबर फैली थी कि ममता और विकी गोस्वामी की शादी हो चुकी थी। ममता जेल में भी उनसे मिलने जाती थीं और फिर वो भी एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का हिस्सा बन गईं थी।
फिर 2012-23 में एक तस्वीर सामने आती है जिसमें 1993 में अपनी बोल्ड तस्वीर से सनसनी मचाने वाली ममता ललाट पर तिलक लगाये हुए थीं…ख़बरें उड़ी की वो संन्यासिन बन चुकी हैं। 2013 में उनकी ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी’ नाम से आत्मकथा भी आई। ममता कुलकर्णी ने तब कहा था, ‘कुछ लोग दुनिया के कामों के लिए पैदा होते है, जबकि कुछ ईश्वर के लिए पैदा होते हैं। मैं भी ईश्वर के लिए पैदा हुई हूं।’
हालांकि अब इतने सालों बाद जब वह भारत लौटीं हैं तो ममता ने कई बड़े खुलासे किये हैं। जिसमें उनकी शादी, छोटा राजन से रिश्ते और उनकी भारत वापसी से जुड़ी बातें शामिल हैं। उन्होंने विकी से शादी को सिर्फ अफवाह बताते हुए उसका खंडन किया है। हालांकि, ममता ने साफ किया कि उनका विकी के साथ रिश्ता जरूर था, लेकिन शादी नहीं हुई। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले चार सालों से विकी से कोई संपर्क नहीं रखतीं और उन्हें ब्लॉक कर दिया है।
उनके भारत लौटने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू दिए कि या तो ममता फिल्मों में वापसी करने वाली हैं या तो वो बिग बॉस 18 में नजर आएंगी। लेकिन उन्होंने ये साफ किया कि उनका बॉलीवुड में वापसी का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि वे भारत सिर्फ कुंभ मेले में शामिल होने के लिए आई हैं, ना कि फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए। ममता ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 25 सालों तक विदेश में थी और अब कुंभ मेला होने वाला है, इसलिए मैं यहां आई हूं।
छोटा राजन से नजदीकियों वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि, “वो जेल में है। उससे पूछो की क्या वो ममता कुलकर्णी को जनता है। क्या कभी मैंने उसे किसी भी चीज़ के लिए संपर्क किया।” ये सब अफवाह है। जितने मुंह उतनी बातें।
ममता ने यह भी कहा कि 2000 में जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ी थी, तब उन्हें 43 फिल्में ऑफर हुई थीं, 3 फ्लैट थे, 4 गाड़ियां थीं और 50 वर्ल्डवाइड कॉन्सर्ट किए लेकिन मैंने सबकुछ मर्जी से छोड़ दिया। अब मैं स्प्रिचुअल जर्नी पर हूं और कुंभ मेला 2025 के लिए भारत आई हूं। उनकी जिंदगी में जो भी बदलाव आए, वह उन बदलावों से संतुष्ट हैं और अब किसी प्रकार की सार्वजनिक जिंदगी नहीं जीना चाहतीं।