thefourth 19 Jan 2023 The Fourth Special
सांसद बृजभूषण की दादागिरी के दर्जनों किस्से हैं!
बृजभूषण सिंह शरण…. कहने को तो सिर्फ यह एक सांसद हैं, लेकिन इनकी दादागिरी के किस्से आम हैं। दबंगई ऐसी है कि कोई इनके खिलाफ कुछ नहीं बोलता। पहलवानों की दुनिया में ऐसा पांव जमा कर बैठे हैं कि वह सालों से नहीं हिला है। लगभग एक दशक से ज्यादा समय हो गया है बृजभूषण ही भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं।गोंडा की लोकसभा सीट से 6 बार सांसद बन चुके हैं दादागिरी ऐसी है कि चलती कुश्ती में पहलवानों को पीट देते हैं । खुद की सरकार पर कीचड़ उछालने से भी बाज नहीं आते । पहली बार है जब इनके खिलाफ आवाज उठी है। देश के नामी पहलवानों ने मैदान पकड़ लिया है। अड़ गए हैं कि जब तक कार्यवाही नहीं होगी हम कुश्ती नहीं लड़ेंगे। किरण पूनिया विनेश फोगाट के साथ करीब 30 पहलवान जंतर मंतर पर बैठे हैं। आइए जानते हैं बृजभूषण की दादागिरी के किस्से…
जब पहलवान को जड़ा थप्पड़
बृजभूषण की दादागिरी ऐसी है, कि कई बार उन्होंने पहलवानों को पीटा है । गुस्सा आ जाए तो चलती कुश्ती में भी थप्पड़ जड़ देते हैं। पिछले दिनों झारखंड में हुआ एक मामला खूब तूल पकड़ा था । कुश्ती के फैसले से नाराज पहलवान ने मंच पर आकर बृजभूषण से सवाल किया, तो वह तमतमा गए। कुर्सी से उठे और पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया । वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन किसी में हिम्मत नहीं हुई कि बृजभूषण से कुछ पूछ सके। इस मामले का चर्चा देशभर में हुआ था मीडिया में भी खूब खबरें चली थी।
योगी सरकार पर उठाया सवाल
बृजभूषण भाजपा के ही सांसद हैं और अपनी ही पार्टी पर ताना कसने से भी परहेज नहीं करते। पिछले दिनों यूपी में बाढ़ आई थी। खूब तबाही मची थी। बृजभूषण ने यहां तक कह दिया था कि ऐसी बदइंतजामी मैंने कभी नहीं देखी। मेरा मुंह और मत खुलवाइए।ह अप्रत्यक्ष तौर पर उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ही सवाल उठाया था। केंद्र सरकार के कुछ फैसलों के खिलाफ हैं बृजभूषण बोल चुके हैं।
रामदेव पर साधा निशाना
योग गुरु बाबा रामदेव ब्रज भूषण की कड़वी जुबान से नहीं बच सके हैं। ब्रज भूषण ने कहा था कि रामदेव को पतंजलि शब्द का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है। इसकी आड़ में वह कारोबार कर रहे हैं। रामदेव की कुछ दवाइयों और उत्पादों पर भी बृजभूषण ने सवाल उठाया था।
हत्याकांड में बरी
बृजभूषण हत्याकांड में भी मुलजिम रह चुके हैं। 1993 में गोली कांड हुआ था ,जिसमें एक शख्स की जान गई थी । मुस्लिमों में बृजभूषण का भी नाम था। 2 दशकों तक केस चलता रहा। बाद में कोर्ट ने प्रदूषण को बरी कर दिया।