पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बाजार में स्टार चिन्हृ वाले नोट चल रहे हैं। वायरल पोस्ट के हिसाब से लोग उस नोट को नकली बता रहे है। लेकिन, अब आरबाईआई (RBI) ने साफ कर दिया है कि स्टार चिन्हृ वाले नोट असली हैं और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है कि जब स्टार मार्क वाले नोटों को लेकर अफवाह फैलाई गई हो। इससे पहले भी इसके नकली नोट होने के दावे किए गए थे।
स्टार मार्क वाले नोट क्यू प्रिंट होते है
स्टार मार्क वाले नोटों को उन नोटों के बदले प्रिंट किया जाता है जो छपाई के दौरान खराब हो जाते हैं या उनमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह जाती है, जिसका छपाई के दौरान ही पता लग जाता है। आरबीआई 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है। एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते। उन नोटों को बदलने के लिए ही स्टार सीरीज वाले सिस्टम को अपनाया है। ये नोट लंबे समय से प्रचलन में हैं। ऐसे नोट आरबीआई की ओर से ही जारी किए जाते हैं। इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की होती है। अगर आपको कहीं से स्टार सीरीज वाला कोई नोट मिलता है तो घबराएं नहीं, बल्कि खुशी से उसे स्वीकार कर ले।
2006 से प्रिंट होना शुरू हुई थी
साल 2006 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्टार चिन्ह वाले करेंसी नोट जारी करने शुरू किए गए थे। शुरू में केवल स्टार चिन्ह् वाले 10, 20 और 50 रुपये के नोट छापे जाते थे। अब बड़े नोट भी छापे जाने लगे हैं। जब भी ऐसे करेंसी नोट जारी किए जाते हैं, उनके पैकेट के ऊपर एक स्ट्रिप लगाई जाती है। उसके ऊपर लिखा होता है कि पैकेट में स्टार चिन्ह वाले नोट हैं ताकि इनकी पहचान की जा सके।