जब हम घर में होते हैं तो घर के कुछ रूल्स को फॉलो करते हैं। ऑफिस में होते है तो वहां के नियम कायदों को याद रखते हैं यहां तक की ड्राइव कर रहे होते हैं, तो ट्रैफिक के नियमों को ध्यान रखते हैं। लेकिन जब हम ट्रेन, प्लेंन, मैट्रो ट्रेन या बस में सफर करते हैं तो न जाने हमारे एटीकेट्स कहा चले जाते हैं। हम जैसे घर या ऑफिस में होते हैं वैसे हम ट्रैवल के दौरान नहीं होते हैं। अगर इसके लिए लापरवाह शब्द का इस्तेेमाल किया जाए तो गलत नहीं होगा। ट्रैवल के दौरान हम सब लापरवाह और बेफिक्र हो जाते हैं। साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधा और परेशानी का हमें बिलकुल ध्यान नहीं होता क्योंकि उनसे हम रोज नहीं मिलने वाले होते। इसलिए ट्रैवल के दौरान जैसे खुद को सुविधा और आसानी होती है हम वैसा ही करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इससे आपके साथी यात्रियों के सामने आपकी कैसी इमेज बनती है? हो सकता है कि आप यह सोच कर इस बात का ख्याल मन में न लाएं कि, ‘बाद में कौन मिलता है?’ मगर सफर के दौरान 1 घंटे के साथ में ही यात्री आपकी हरकतों से आपकी खराब इमेज बना लेता हैं।
1. लगेज मेनेजमेंट
ट्रैवल के दौरान अपने लगेज को लेकर एलर्ट रहने में कोई बुराई नहीं है। मगर अपनी एलर्टनेस के चक्कवर में यदि आप किसी दूसरे यात्री को उसका लगेज रखने की स्पेस न दें तो, यह सही बात नहीं है। ट्रैवल आपको और आपके साथी यात्री दोनों को करना है। ऐसे में सारी जगह पर अपना सामान फैला कर रखने से दूसरे यात्रियों को दिक्कत होगी।
2. तेज बात या तेज आवाज में म्यूाजिक ना सुने
बहुत से लोगों को ट्रैवल के दौरान म्यूजिक सुनना पसंद होता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मगर इस बात का ध्याेन रखें कि म्यूजिक सिर्फ आपके कानों तक ही सुनाई दे। क्योंकी कई लोगों की आदत होती है कि वे बिना हेडफोन्स के ही म्यूजिक सुनने लगते हैं। मगर इससे दूसरे यात्री को परेशानी होती है। इसलिए जब ट्रैवल पर निकलें तो हेडफोन्सज जरूर रख लें।
3. बच्चों को संभाले
बच्चों के साथ ट्रैवल करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। दरअसल बच्चे एक जगह स्थिर होकर नहीं बैठ सकते। कई बार खेल-खेल में ही बच्चे साथी यात्रियों को भी परेशान करने लगते हैं। ऐसे में यह आपका काम है कि आप अपने बच्चे को संभालें और दूसरे यात्रियों को परेशान न होने दें।
4. गंदगी ना फैलाए
ट्रैवल के दौरान अगर आपकी आदत गंदगी फैलाने की है तो इसे सुधार लें। क्योंकि इससे आपके साथ ट्रैवल कर रहे दूसरे लोग भी परेशान हो सकते है। दरअसल कुछ लोगों की आदत होती है कि यात्रा के दौराना भूख लगने पर वह खाना खाते हैं और वही गंदगी को वैसा ही छोड़ देते हैं। मगर यह गलत आदत है।
5. अपने सामान का ध्यान खुद रखे
हमेशा सफर में आप दूसरों के भरोसे अपना सामान छोड़ कर इधर उधर चले जाते हैं तो, यह सही नहीं है। सफर के दौरान अपने सामान की जिम्मदारी खुद ही लें। अपना सामान दूसरों के भरोसे छोड़ कर जाने से आपका ही नुकसान होगा। क्योंकि जितनी हिफाजत से आप अपना सामान रख सकते हैं कोई दूसरा नहीं रख सकता है।
6. सभी यात्री के साथ अच्छा व्यवहार रखे
यदि आपको सामने बैठे यात्री का चेहरा न पसंद आए या फिर उसकी किसी बात से आपको इरिटेशन हो रहा हो मगर इस बात का ध्यान रखे की इस इरिटेशन को उस पर जाहिर न होने दें। सफर लंबा हो या छोटा ध्यान रखें कि आपका व्यावहार आपके साथी यात्रियों के साथ अच्छा हो।