देश भर में suicide मामलों पर नजर डाले तो सबसे ज्यादा suicide आज के समय में छात्र कर रहे है। अभी तक कोटा से सबसे ज्यादा छात्रों के suicide करने के मामले सामने आए है, और इस तरह के मामले देश में बढ़ते ही जा रहे है। ऐसा ही एक मामला delhi IIT के छात्र का आया है। जहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) delhi में पढ़ रहे 23साल के छात्र पवन ने delhi के विवेक विहार इलाके में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुछ महीने पहले दोस्त ने भी किया था सुसाइड
पवन जैन के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसके दोस्त ने भी suicide कर लिया था। जिसके बाद ही से पवन भी अपना इलाज करा रहा था। पुलिस के मुताबिक दिनेश जैन, मां और एक छोटा भाई है। दिनेश गुरुग्राम की एक finance company में नौकरी करते हैं। IIT delhi के अधिकारियों ने बताया, पवन textile Engineering का छात्र था और वह Vindhyachal Hostel में रहता था।
Doctorsने उसे मृत घोषित कर दिया
घरवालों ने बताया कि मंगलवार रात को खाना खाने के बाद हम टहलने के लिए घर से निकले थे। पवन घर में अकेला था,9.30 बजे जब हम दोनों वापस घर आए तो पवन का दरवाजा अंदर से बंद था। वह दरवाजा नहीं खोल रहा था। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा हम अंदर कमरे में गए तो पवन जिम की रॉड से चुन्नी के सहारे पवन लटका था। जिसके बाद उसे तुरंत hospital ले जाया गया, जहां Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया।
depression की वजह से किया suicide
पिता द्वारा मिली जानकारी में पता चला की पवन कुछ महीने पहले से depression में था। जिसकी वजह से उसका इलाज भी चल रहा था। घर से किसी तरह का कोई suicide not नहीं मिला है। हालांकि पुलिस इस द्वारा इस की जांच की जा रही है,की क्या वजह थी जो 23 साल के पवन को यह कदम उठाना पढ़ा।